Tag Archive for: haldwani history

हल्द्वानी की कहानी। Haldwani – explore the city

देखें video

हल्द्वानी शहर, जो कि नैनीताल जिले मे स्थित हैं और उत्तराखंड के बड़े शहरों मे से एक हैं।

शहर को ‘हल्द्वानी’ नाम कैसे मिला? –  यहाँ हल्दू वृक्षों का घना वन हुआ करता था, और  कितने ही  पशुओ और पंछियो   का  प्रवास, अब तो वह जंगल बस  पुरानी यादो में, बुर्जुगों की बातो में, और इतिहास की किताबो में  हैं। हलदु के वन से इस स्थान को नाम मिला – हल्द्वानी। 

हल्दू  वृक्ष का बोटेनिकल नाम  हैं  – Haldina Cordifolia

कालाढूंगी चौराहे शहर का केंद्र माना जाता है। यहाँ चार मुख्य सड़कें मिलती हैं, जो शहर को देश के अन्य हिस्सों से कनेक्ट करती हैं, ये रोड्स हैं नैनीताल रोड –, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड और रामपुर रोड। और ये सब रोड्स मिलती हैं, कालाढूंगी रोड चौराहे, जिसे कालाढूंगी चौराहे भी कहते हैं, ये जगह शहर का केंद्र मानी जाती है। 

कालाढूंगी चौराहे के  पास यहाँ की सबसे बड़ी बाजार हैं, इस बाजार  कई गालिया हैं, कपडे, ज्वेल्लेरी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और लभभग हर तरह दुकानें और हर तरह की मार्किट में दुकानों तक पहुंचने के लिए  गलियानुमा रास्ते कार/ ऑटोमोबाइल कम्पनीज के ज्यादातर शोरूम बरैली रोड और रामपुर रोड में हैं।

नैनीताल रोड – बड़े शोरूम्स, माल्स आदि के लिए जानी जाती हैं। कालाढूंगी रोड  मे सबसे घनी आबादी हैं। इसके अलावा इन रोड्स के बीच मे कई कोननेकटिंग रोड्स हैं, जो लेकर जाती हैं – शहर के मोहल्लों और गलियों मे।

पहले कैसा था हल्द्वानी, कैसे विकसित होता गया, कौन सी मुख्य बाजार और मुख्य सड़कें है?  ब्रिटिश हुकूमत से से पहले कौन शासन करता था यहाँ, और हल्द्वानी में मुगल क्यों नहीं कर सकें अधिकार, सहित देखिये शहर हल्द्वानी की दिलचस्प कहानी।




जानिये हल्द्वानी शहर को #Haldwani (Distt: #Nainital), Gateway To Kumaon #Uttarakhand, A short film on Haldwani, Know a few interesting facts, history, geography, tour the city. The story of a city.
Main Roads in Haldwani as Kaladhungi Road, Rampur Road, Bareilly Road, Nainital Road.
Main Crossing – Kaladhungi Chauraha, Educational institution in Haldwani, Hospitals, streets.
—————
विस्तार से जानने के लिए देखें video