देश की यह एक ऐसी अकेली वाइल्ड लाइफ सेंचुरी Binsar Wildlife Sanctuary है जहां 62 किलोमीटर से अधिक के ट्रैकिंग रूट्स हैं। यहां 200 से अधिक बर्ड्स की स्पीशीज species देखी गई हैं इस जगह का अपना समृद्ध इतिहास रहा है 11वीं से 18वीं सदी तक कुमाऊँ के चंद राजा गर्मियों में यहां रहना पसंद करते थे। सन 1880 में इसे रिजर्व फॉरेस्ट घोषित किया गया था। उसके लगभग 100 वर्ष पश्चात सन 1988 में यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एस्टेब्लिश हुई। उद्देश्य था – मध्य हिमालय क्षेत्र में कम होती जा, रही चौड़ी पत्ती वाली ओक ट्रीज Oak Trees को संरक्षित करना।

साथ ही बिनसर में अनेकों दुर्लभ वृक्षों, औषधियों, पक्षियों और वन्य जीवों का आवास है। शांत और सुरम्य स्थान बिनसर उत्तराखंड में कुमाऊँ के सबसे सुंदर स्थानों में से एक माना जाता है। हमने पॉपकॉर्न ट्रिप की इस यात्रा में सर्दियों की शुरुआत में, बिनसर रिज़र्व फॉरेस्ट को एक्सप्लोर किया।

यह दुनिया जितनी मनुष्यों की है उतना ही वन्य जीवों, पक्षियों, वनस्पतियों आदि की भी है। लेकिन मानव अपनी आधुनिक जीवन शैली के कारण प्रकृति और इकोसिस्टम को संरक्षित करने की सामान्यतया परवाह नहीं करते, या ध्यान नहीं दे पाते, तब मानवों द्वारा ही इन्हें संरक्षित करने के लिए रिजर्व फॉरेस्ट को तैयार करने की जरूरत समझी गई, और इस अवधारणा पर बना एक स्थान कुमाऊ के हृदय स्थल अल्मोड़ा में स्थित है।

बिनसर कैसे पहुंचे?
बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी तक पहुंचने के लिए नजदीकी प्रमुख बस स्टेशन बिनसर सैंक्चुरी के गेट से लगभग 17 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा मे है। नजदीकी रेलवे स्टेशन, काठगोदाम 110 किमी एवं नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर 144 किलोमीटर दूर है। काठगोदाम और उससे लगे शहर हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए नियमित अंतराल में बस और टैक्सी मिलती हैं। इसके बाद अल्मोड़ा से बिनसर सैंक्चुरी पहुंचने के लिए टैक्सी या बाइक हायर की जा सकती है। हल्द्वानी या काठगोदाम से बिनसर तक का रूट खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों से घिरा है।

अल्मोड़ा के बाद बिनसर की ओर आते हुए प्रकृति का वैभव और भी खुशनुमा एहसास से भर देता है।

अयारपानी में बिंसर सेंचुरी के गेट से लगभग 1 किलोमीटर पूर्व गैराड़ में जंगल के मध्य में गोलू देव का भव्य और दिव्य मंदिर स्थित है, जिन पर क्षेत्रवासियों की गहन आस्था है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इन जंगलों में डाना गोलू देव यानी पहाड़ियों में रहने वाले गोलू देवता भी निवास करते
हैं। जो वन संपदा पशुओं और मनुष्यों की रक्षा करते हैं।

बिनसर सेंचुरी के गेट से प्रवेश करते हुए चढ़ाई मिलने के साथ आरंभ में चीड़ के वृक्ष नजर आते हैं। और साथ ही शीतल नर्म ताजी हवा सैंक्चुरी के अंदर आते हुए उमंग भर देती है। इस रास्ते में आगे बढ़ने के साथ चीड़ के वृक्षों की जगह चौड़ी पत्ती वाले घने वृक्ष ले लेते हैं।

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के बीच से गुजरती यह सड़क सँकरी है, और फॉरेस्ट क्षेत्र होने के कारण रफ भी। मोड़ों से भरी और कहीं-कहीं ज्यादा ही ऊबड़-खाबड़ सड़क में ड्राइविंग के लिए भी

थोड़ा कुशलता की आवश्यकता होती है। बरसात में इस सड़क में फिसलन भरी मिट्टी और गड्ढों में वाहनों को इस सड़क से आगे जाने में समस्या हो सकती है।

विस्तार से देखने के लिए देखें ऊपर दिये वीडियो को, या यहाँ क्लिक करें।।

Resorts in Binsar, Almora

KMVN Tourist Rest House Binsar

Binsar Zero Point Road, Binsar, Regariya, Uttarakhand 263628

Phone: 08650002537, Web: kmvn.in


Mountain Resort, Khali Estate

Ayarpani, Almora, Uttarakhand 263601

Website: www.khaliestate.com


Grand OAK Manor

Binsar Estate, Bageshwar, 263601

Mob. 9412909518


Binsar Forest Retreat

Binsar, Almora, Uttarakhand

Mob. 9910345220, Web: binsarforestretreat.com


Simba Cafe/ Cottage

Mob. 093157 19825

Opp. Bineshwar Mahadev Temple, Binsar


Home Stay in Binsar

Idyllic Haven in Dallar & Satri Village

Address: Gaunap (Gonap) Village, Binsar, Almora Uttarakhand – 263681

Contact : 9410590980 (Sunder Singh), Email: [email protected], Web: www.idyllichaven.com

Shakshi Home Stay Village: Dalar, Binsar
Mob. 9410121557, 6399931557